Tuesday, 1 April 2014



स्वभाव से खुशमिजाज़ दिखने वाली,बातों में चंचल और खाने की  शौखीन कुछ ऐसी  लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता का कोर्स कर रही मासूमा रिज़वी । आईये पढ़ते हैं उनसे की हुई बातचीत के कुछ अंश -

हेमेन्द्र : हई मासूमा ! कैसी है आप ?

मासूमा : I m well....! और सब ठीक चल रहा है । 

हेमेन्द्र : लखनऊ से आपका कितना पुराना रिश्ता है ?

मासूमा : हाँ मैं बचपन से ही नबाबों के शहर लखनऊ की  ही हूँ । 

हेमेन्द्र : आप अपने बारे में कुछ बताइए ?

मासूमा : मेरा लक्ष्य " जिओ और जीने दो " है , इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर मैं अपनी जिंदगी का लुफ्त उठा रही हूँ और मुझे  मुस्किलें उठाना बिलकुल भी नही पसंद है, और मैं  बहुत ही मददगार और सेंसटिव लड़की हूँ । 

हेमेन्द्र : आप अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में कुछ बताए ?

मासूमा : मेरा परिवार जिसमे मैं मेरी माँ बहन और पापा है , जिसमे मेरी माँ गोरखपुर की है और पापा लखनऊ से है मेरी मम्मी सी.एम.एस  स्कूल कि उप-प्रधानाचार्य है, पापा मेरे एन.जिओ मैं है, और मेरी बहन  ने १२ की  बोर्ड परीक्षा दी है ।

हेमेन्द्र : आप अभी परा स्नातक कर रही है ,क्या आप आगे भी पढाई को जारी रखना पसंद करेंगी या जॉब को ज्यादा तवज्जो देंगी ?

मासूमा : परा स्नातक के बाद मैं बी.एड  करना चाहूंगी। क्योंकि मैं अपनी जिंदगी को लेकर किसी भी तरह का रिश्क नहीं लेना चाहूंगी ।

हेमेन्द्र : आपको सोशल सर्विसेज बहुत पसंद है आप अपनी सोशल सर्विस कि कोई याद बताइये ?

मासूमा : मैंने कई एन.जिओस में ट्रेनिंग  की  है जिसमें "उम्मीद " एन.जिओ में काम किया  है और अभी मैं "सारथी  "में सलोनी प्रोजेक्ट जिसके अंदर as a adolescent लड़की कि तरह काम कर रही हूँ ।

हेमन्द्र : आप अपनी ताकत को कैसे प्रस्तुत करती है ?

मासूमा :  मैं कॉंफिडेंट हूँ और मैं बहुत ही मूफट हूँ मुझे जो भी लगता ही वो मैं सबके सामने उसके मुँह  पर बोलती हूँ और अगर किसी को मेरी बात बुरी लगे तो उसे मुझसे फेस टू फेस बोलना चाहिए न कि पीठ पीछे । 

हेमेन्द्र : आप अपनी कोई कमज़ोरी बताइये जिसमे आपको लगता कि वो आपके लिए कष्टदाई हो सकती है ? 

मासूमा : दिल से सोचना ही मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है । 

हेमेन्द्र : जिंदगी  में आप जब भी फेल हुई तो आपने उस फेलियर से क्या कुछ सीखा ? 

मासूमा : स्कूल के बाद मैंने स्नातक को कभी भी सीरियस नहीं लिए  वो ३ साल मेने बहुत ही हलके में लिए और मैंने इन बीते हुए तीन सालों से यही सीखा कि वो साल अगर मैंने सीरियस लिए होते तो परा स्नातक में कभी इतनी समस्याओं का सामना ना करना पड़ता ।

हेमेन्द्र : आप कि तरह के लोगो से नाता / दोस्ती करना पसंद करती है ?

मासूमा : जीवन में जब मुझे कोई दोस्त मिला/मिली और जितने भी मिले सब मेरे जैसे ही मिले जो कि मेरे स्वभाव से काफी मिलते जुलते है । 

हेमेन्द्र : अभी तक कि जिंदगी में आप कहाँ-कहाँ घूमी और कहाँ-कहाँ आगे के सफ़र में जाना पसंद करेंगी ?

मासूमा : मैं अभी तक नैनीताल, भोपाल और दिल्ली गई हूँ और मेरा ड्रीम डेस्टिनेशन इंडिया में कश्मीर और दुनिया में लन्दन । 

हेमेन्द्र : आप इतनी खूबसूरत जगहों में से लंदन और कश्मीर ही जाना क्यों पसंद करती है ?

मासूमा : मेरे परिवार से कई लोग लंदन में है और मेरी माँ लंदन जा चुकी है इसलिए भी मेरा ड्रीम कि मैं लंदन जाऊं और रहा मामला कश्मीर का कहते कि वो जन्नत से कम नहीं है इसलिए ही मैं यहाँ जाना पसंद करुँगी । 

हेमेन्द्र :  सुना है आप खाने कि बहुत ही सौखीन है तो खाने में आपकी बेहद पसंदीदा चीज़ क्या है or आपको क्या नापसंद है ?

मासूमा : ( हँसते हुए ) खाने में मेरा कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं है मैं बहुत ही फूडी हूँ। मुझे मट्टन और करेला नापसंद है ।


 

हेमेन्द्र:  आपके पसंदीदा कलाकारों के बारे में बताइये जिन्हें आप पसंद करती है ?

मासूमा : Actor आमिर खान , Actress दीपिका पादुकोण 

हेमेन्द्र: आपके रोले मॉडल ?

मासूमा : मेरे पापा ही मेरे रोले मॉडल है । 


तो ये थे मासूमा से बातचीत के कुछ अंश जिसमे हमने उनकी व्यक्तिगत ज़िन्दगी से लेकर उनके भविष्य तक की चीज़े जानी। जिन्हें हमने काफी हद तक करीब से जानने कि कोशिश की,बहुत-बहुत धन्यवाद् मासूमा जी हमें अपनी कीमती वक्त देने के लिए,आपके उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूँ आपसे बात करके काफी अच्छा लगा ।